news of rajasthan

news of rajasthan

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET-2017) देने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। अब इस परीक्षा के माध्यम से अतिरिक्त 19 हजार पदों पर नियुक्ति की जानी जाएगी। इससे पहले REET 2017 के जरिए 35 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापकों को नियुक्ति दी जाने की बात कही गई थी लेकिन अब इनमें 19 हजार पदों को अतिरिक्त तौर पर शामिल किया गया है। अब REET 2017 के माध्यम से 35 हजार की जगह कुल 54 हजार पदों पर नियुक्तियां होंगी। REET 2017 इसी महीने की 11 तारीख यानि 11 फरवरी को प्रदेशभर में आयोजित हुई थी जिसमें करीब 9.76 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।

आपको याद दिला दें कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने हाल ही में राजस्थान विधानसभा में पेश किए बजट 2018 में शिक्षा विभाग में 77 हजार नियुक्तियों की घोषणा की थी। REET 2017 के माध्यम से 35 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापकों की नियुक्ति की जानी थी जिसे बढ़ाकर 54 हजार कर दिया गया है। इनके अलावा, शिक्षा विभाग में ही 5 हजार लेक्चरर, 9 हजार द्वितीय श्रेणी अध्यापक के साथ पुस्तकालयाध्यक्ष और प्रयोगशाला सहायकों की भर्ती भी होगी।

राजस्थान बजट 2018 के पेश किए जाने के बाद शिक्षा विभाग की नियुक्तियों के बारे में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी। इन अफवाहों के बीच शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने पूरी स्थिति पर से पर्दा हटाते हुए सारी बाते साफ कर की। बता दें कि राजस्थान बजट 2018 में मौजूदा साल में करीब एक लाख नौकरियों की घोषणा की गई है।

read more: पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगर निकायों के रिक्त पदों के उपचुनाव की घोषणा