news of rajasthan
रिमोट से अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट का शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे
news of rajasthan
रिमोट से अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट का शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने पाली जिले की जैतारण तहसील के बलाड़ा गांव में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के नए प्लांट का शिलान्यास मुख्यमंत्री कार्यालय से डिजिटल माध्यम से किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में देश का सर्वाधिक सीमेंट उत्पादन होता है। एक सीमेंट प्लांट को स्थापित करने में लंबा समय लगता है, लेकिन बिड़ला ग्रुप इस प्लांट को जल्द से जल्द स्थापित कर यहां उत्पादन शुरू करेगा। प्लांट के बनने से पाली जिले के युवाओं को रोजगार के हजारों प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अवसर उपलब्ध होंगे। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से सड़क, बिजली आदि की आधारभूत जरूरतों की जल्द से जल्द पूर्ति के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे।

नए सीमेंट प्लांट के माध्यम से कंंपनी राजस्थान में 1,850 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। 3.5 मीट्रिक टन वार्षिक उत्पादन क्षमता वाले इस इंटीग्रेटेड प्लांट में सीमेंट और क्लिंकर दोनों का उत्पादन होगा। शिलान्यास के दौरान पाली में बलाड़ा स्थित प्लांट के निर्माण स्थल पर बिड़ला ग्रुप के उप प्रबन्ध निदेशक केसी झंवर, कार्यकारी अध्यक्ष राजीव सक्सेना जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल, सांसद हरिओम सिंह राठौड़, विधायक मदन राठौड़ सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

read more: मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को भण्डारण निगम ने सौंपा 1.18 करोड़ का लाभांश चैक