news of rajasthan
Eastern Canal Project will change the picture of 13 districts of the state: CM Vasundhara Raje.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को कोटा दौरे पर रही। सीएम राजे अपने हेलीेकॉप्टर से बुधवार सुबह कसार गांव स्थित हैलीपेड पर पहुंची। यहां उनके स्वागत के लिए विधायक प्रहलाद गुंजल, विधायक भवानी सिंह सहित भाजपा कई जनप्रति​निधि और संगठन नेता पहुंचे।  इसके बाद मुख्यमंत्री राजे सरसों-सोया संयंत्र की दूसरी इकाई का लोकार्पण किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की। आरएसएस के सुरेश सोनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। मुख्यमंत्री राजे ने यहां पूरे प्लांट परिसर का निरीक्षण भी किया।

news of rajasthan
File-Image: सीएम वसुंधरा राजे ने किया सरसों-सोया संयंत्र की इकाई का लोकार्पण.

 मैं आज जो कुछ भी हूं जीवन में, साधु-संतों के आर्शीवाद से हूं: सीएम राजे

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने कोटा दौरे पर कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं, साधु-संतों के आर्शीवाद से ही हूं। उन्होंने यहां संगठन कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि जनहित में अधिक से अधिक कार्य करें। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को लोगों के बीच में जाकर बताएं। मुख्यमंत्री राजे अपने कोटा दौरे के दौरान कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे शांति धारीवाल के घर भी पहुंची। राजे यहां धारीवाल के भतीजे शिखर धारीवाल के निधन पर शोक वयक्त करने पहुंची थी। धारीवाल के भतीजे का जयपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया था। वे यहां करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक रूकी। सीए राजे का विधायक हीरालाल नागर के घर जाने का भी कार्यक्रम है।

Read More: एसटी व एससी आयोग ने विभिन्न योजनाओं के लिए 16 फरवरी तक मांगे आवेदन