news of rajasthan
Driving license fee in Jaipur will be deposited online from December 26.

राजधानी जयपुर में अब से ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क आॅनलाइन ही जमा  हो सकेगा। जयपुर स्थित लाइसेंस कार्यालयों में पहले की तरह आॅफलाइन फीस जमा नहीं हो सकेगी। हालांकि शुल्क जमा कराने के लिए पहले आॅनलाइन और आॅफलाइन सुविधा उपलब्ध थी। लेकिन अब क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जयपुर के अधीन विद्याधर नगर, जगतपुरा एवं झालाना स्थित तीनों कार्यालयों में मंगलवार से यानि कल 26 दिसम्बर से लाइसेंस फीस केवल ऑनलाइन ही जमा की जा सकेगी। ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बन्धित सभी मामलों में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आॅनलाइन फीस जमा करने का निर्णय किया गया है।

news of rajasthan
                                        जयपुर में ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क 26 दिसंबर से ऑनलाइन जमा होगा .

अभी केवल तीन कार्यालयों में आॅनलाइन शुल्क जमा हो सकेगा

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जयपुर, कल्पना अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार से एक सप्ताह के लिए प्रायोगिक तौर पर लर्निंग लाइसेंस, स्थायी लाइसेंस अथवा डुप्लीकेट लाइसेंस सहित ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बन्धित सभी प्रकार के शुल्क अब केवल ऑनलाइन ही जमा किए जा सकेंगे। अभी तक शुल्क दोनों प्रकार से जमा किया जा रहा था, लेकिन अब प्रयोग के रूप में विद्याधर नगर, जगतपुरा एवं झालाना स्थित तीनों कार्यालयों में केवल ऑनलाइन शुल्क जमा किए जाने की व्यवस्था ही रहेगी। प्रयोग के सफल रहने पर इसे नियमित रूप से लागू किया जाएगा।

Read More: राजस्थान के 25 लाख किसानों को मिलेगा 10 लाख तक के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का लाभ