Elevated road in Ajmer
File photo
Elevated road in Ajmer
File photo

अपने अजमेर दौरे पर प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने घोषणा करते हुए कहा है कि अजमेर की यातायात व्यवस्था सुधार करने के लिए जल्द एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। 250 करोड़ मिलने के साथ काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, शहर के सभी क्षेत्रों में एक साल में 24 घंटे के अंतराल पर नियमित पेयजल आपूर्ति भी की जाएगी। अजमेर जिले के दौरे के तीसरे दिन मुख्यमंत्री ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम में बोल रही थीं। शहर में 24 घंटे में पेयजल की मांग पर उन्होंने अधिकारियों से भी वार्ता की जिसपर पर अधिकारियों ने कहा कि 79 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है। इस पर मुख्यमंत्री राजे ने उक्त राशि का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को 24 घंटे में नियमित जलापूर्ति करने की गारंटी मांगी है।

read more: अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र को मिलेगी 9.27 करोड़ के सड़क निर्माण की सौगात