news of rajasthan
महात्मा गांधी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करते कटारिया।
news of rajasthan
महात्मा गांधी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करते कटारिया।

गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने शहीद दिवस गांधीजी की 70वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शासन सचिवालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके पश्चात कटारिया सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर बापू को स्मरण किया। इस मौके पर गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने बापू के सिद्धान्तों को जीवन में धारण करने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य सचिव एन सी गोयल, विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव एवं बड़ी संख्या में सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

संचालन सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी वीना करमचंदानी ने किया। इस अवसर पर शहीद लेफ्टिनेंट पारीक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गांधी नगर जयपुर की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने बापू के प्रिय भजनों एवं रामधुन की प्रस्तुति दी।

news of rajasthan
कार्यक्रम में उपस्थित कलाकार और अतिथि।

इस क्रम में शहर के पुलिस मुख्यालय में महानिदेशक पुलिस, राजस्थान श्री ओ.पी. गल्होत्र ने विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ दो मिनट का मौन रख कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किए और शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एन.आर.के. रेड्डी, भूपेन्द दक, श्रीनिवास राव जंगा, राजीव शर्मा, के. नरसिम्हा राव, राजीव दासोत, एम.एल.लाठर, बी.एल. सोनी, यू.आर. साहू, ए.पोनुचामी, गोविन्द गुप्ता, सुनील दत्त, महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय प्रशाखा माथुर, महेन्द्र चौधरी, हरिप्रसाद शर्मा व एस. सेंगाथिर सहित पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित अधिकारी भी मौजूद रहे।

read more: चंद्रग्रहण आज, नहीं खुलेंगे मंदिरों के कपाट, विदेशों में भी दिखेगा असर