news of rajasthan
बाड़मेर रिफाइनरी की प्रतिकृति का अवलोकन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी।
news of rajasthan
बाड़मेर रिफाइनरी की प्रतिकृति का अवलोकन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान के बहुप्रतिक्षित बाड़मेर रिफाइनरी का शिलान्यास करने के लिए पचपदरा पहुंच गए हैं। शिलान्यास के साथ ही प्रोजेक्ट का कार्य का शुभारंभ हो जाएगा। यहां पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने बाड़मेर रिफाइनरी की प्रतिकृति का अवलोकन किया और बाड़मेर रिफाइनरी प्रोजेक्ट के बारे में पूरी जानकारी ली। इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11.40 बजे एयरफोर्स के उत्तरलाई बेस, बाड़मेर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अन्य लोगों के साथ उनकी अगवानी की। उसके बाद मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12.30 बजे पचपदरा स्थित हैलीपेड पहुंचेंगे और फिर कार से समारोह स्थल पर पहुंची। रिफाइनरी प्रोजेक्ट के शुभारंभ के साथ ही राजस्थान के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है।

बाड़​मेर जिले के पचपदरा में लगने जा रही रिफाइनरी देश की नवीनतम तकनीकी वाली रिफाइनरी होगी। बाड़मेर रिफाइनरी देश की पहली ईको फ्रैंडली रिफाइनरी होेगी। रिफाइनरी में बीएस6 मानका उत्पादन ​किया जाएगा। रिफाइनरी की उत्पादन क्षमता 90 लाख टन है। इस प्रोजेक्ट से 30 वर्षों तक तेल का उत्पादन होगा। रिफाइनरी में बिजली प्लांट भी लगाया जाएगा। रिफाइनरी से प्रदेश को 34 हजार करोड़ की अतिरिक्त आय होगी। बाड़मेर रिफाइनरी का कार्य 2022-23 तक पूरा होगा। रिफाइनरी से राजस्थान के 14 जिलों को सीधे तोर पर फायदा होगा।

read more: राजस्थान उपचुनाव-चुनावी दंगल में अनुभव पर जोश भारी