news of rajasthan- Rajasthan HC
Rajasthan HC to hear hearings on Saturday.

राजस्थान उच्च न्यायालय में अब से प्रत्येक शनिवार को भी सुनवाई होगी। यह ​निर्णय सीजेआई की अपील पर किया गया है। अब तक हाईकोर्ट में शनिवार को सुनवाई नहीं होती थी, लेकिन लंबित आपराधिक मामलों की संख्या को देखते हुए सीजेआई ने सभी उच्च न्यायालयों से शनिवार को सुनवाई की अपील की थी। इस अपील को मानते हुए राजस्थान हाईकोर्ट 16 सितंबर से शनिवार को भी सुनवाई करेगा। राजस्थान हाईकोर्ट ने 16 सितंबर यानी शनिवार को सुनवाई के लिए दो बैंचों का गठन भी कर दिया है। ये बैंच सुबह 11 बजे से 1 बजे तक व दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक सुनवाई करेगी। हाईकोर्ट की इस पहल से लंबे समय से अटके मामलों का निपटारा किया जा सकेगा।

news of rajasthan- Rajasthan HC
                                          Rajasthan HC to hear hearings on Saturday.

एडवोकेट्स एसोसिएशन कर रही है इसका विरोध: लंबित पड़े आपराधिक मामलों की शनिवार को सुनवाई के फैसले का जयपुर और जोधपुर की एडवोकेट्स एसोसिएशन विरोध कर रही है। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी और जयपुर की हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि वे शनिवार को कार्य दिवस के रूप में शुरू करने का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा, शनिवार को पुराने लंबित आपराधिक मामलों की सुनवाई की जानी है, इसलिए वे किसी भी अधिवक्ता को इसमें शामिल होने से नहीं रोकेंगे।