REET 2018

REET 2018

लंबे समय से रीट परीक्षा का इंतजार करते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने रीट परीक्षा 2018 (REET 2018) की तारीख की घोषणा कर दी है। अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन अगले साल 11 फरवरी को किया जाएगा। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद राजस्थान बोर्ड इस परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है। आखिरी बार यह परीक्षा 2015 में हुई थी। ऐसे में आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी हो सकती है। आपको बता दें कि राजस्थान में जल्दी ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों (3rd Grade Teachers) के 25 हजार पदों पर भर्ती होनी है। माना जा रहा है कि यह भर्ती REET 2018 के जरिए होगी।

REET 2018 के बारे में हुई एक बैठक में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा सरकारी और निजी दोनों ही विद्यालयों के लिए अनिवार्य है। साथ ही जरूरी है कि नियमित रूप से REET Exam का आयोजन हो। आगे उन्होंने बताया कि REET 2018 के आयोजन और उससे संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए बोर्ड अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। शिक्षा राज्यमंत्री ने रीट परीक्षाओं के लिए जिला स्तर पर परीक्षा संचालन समितियां बनाए जाने और परीक्षा सेंटर्स की संख्या सुनिश्चित कर उनके लिए कॉलेज, स्कूल, निजी शैक्षणिक संस्थाओं के भवन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

read more: ग्रेडिंग के जरिए पता चलेगा कॉलेज कितना अच्छा है