news of rajasthan
No new date announce for RAS Mains exam in RPSC meeting.

पिछले काफी समय से वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2016 (हिंदी) के परिणाम का इंतजार कर रहे प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए खुशख़बरी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी ने गुरुवार को सीनियर टीचर एक्जाम 2016 हिंदी के परिणाम आखिर जारी कर दिए गए हैं। आरपीएससी की ओर से इस परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स की लिस्ट भी जारी की गई है। कट ऑफ मार्क्स में सामान्य पुरुष-महिला 383.94, विधवा 224.23, परित्यक्ता 374.80, एससी पुरुष 353.17, एससी महिला 347.64, एससी विधवा 133.03, एससी परित्यक्ता 348.35, एसटी पुरुष-महिला 342.13, एसटी विधवा 120.01 और ओबीसी पुरुष-महिला 380.54, ओबीसी विधवा 196.03 और ओबीसी परित्यक्ता 364.08 कट ऑफ मार्क्स रखे गए हैं।

news of rajasthan
Image: आरपीएससी ने वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2016 (हिंदी) का परिणाम किया जारी.

अनिवार्य और ऐच्छिक विषय की परीक्षा अप्रैल और जुलाई 2017 में हुई थी आयोजित

वरिष्ठ अध्यापक-हिन्दी (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा, 2016 के तहत यह अनिवार्य विषय की परीक्षा 26 अप्रैल 2017 को आयोजित हुई। इसके बाद ऐच्छिक विषय हिन्दी की परीक्षा दिनांक 1 जुलाई 2017 को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों की जानकारी यहां उपलब्ध है। लिस्ट में वरीयता क्रमानुसार अस्थाई रुप से सफल घोषित अभ्यर्थियों के नाम दिए गए हैं।

आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2016 (हिंदी) का परिणाम (Results) यहां देखें

परिणाम में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता की अब होनी है जांच

वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2016 (हिंदी) के परिणाम में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता अभी नहीं जांची गई है। इसके लिए सफल अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाईट से डाउनलोड कर उसे पूर्ण रुप से भरकर जमा कराना होगा। इसके साथ समस्त शैक्षणिक योग्यता, जाति एवं वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो कॉपी 7 मार्च 2018 को शाम 6 बजे तक आरपीएससी कार्यालय में जमा करवाई जानी हैं। इसके बाद आयोग ज्वाइनिंग ले​टर जारी करेगा।

Read More: उदयपुर में रेसलर द ग्रेट खली ने किया राजस्थान के पहले रेसलिंग शो का प्रमोशन