news of rajasthan
Wrestler The Great Khali made a promotion in Rajasthan's first wrestling show.

डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग के बादशाह द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा गुरुवार को झीलों की नगरी उदयपुर पहुंचे। दरअसल, खली यहां फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में शुरू हो रहे रेसलिंग शो एनकाउंटर-18 का प्रमोशन करने पहुंचे थे। खली रोड शो के दौरान उदयपुर शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर निकले। इस दौरान उनको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग ​रोड पर आ गए। खली को करीब से देख उनके प्रशंसक रोमांचित हो रहे थे। रोड शो के दौरान कई जगह उनका स्वागत भी किया गया और लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।

news of rajasthan
Image: उदयपुर में राजस्थान के पहले रेसलिंग शो के प्रमोशन के दौरान रेसलर द ग्रेट खली.

साफा पहन कर शुरू किया रोड शो, खेलगांव पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

उदयपुर में द ग्रेट खली के रोड शो की शुरूआत राजस्थानी साफा बांध कर हुई। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद बड़ी संख्या में लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। ढोल नगाड़े के साथ खली का काफिला दोपहर को शहर के सुखाडिया विश्वविद्यालय मार्ग से शुरू होकर दुर्गा नर्सरी रोड, सिक्ख कॉलोनी, सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट, अश्विनी बाजार, हाथीपोल, चेतक, सुखाडिय़ा सर्किल, फतेहपुरा, सेलिब्रेशन मॉल रोड, आर के सर्किल, शोभागपुरा सर्किल होते हुए खेलगांव पहुंचा। खेलगांव पहुंचकर द ग्रेट खली ने शो के लिए तैयार किए जा रहे स्टेज और रिंग की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

24 फरवरी से शुरू होंगे मुकाबले, जाने माने रेसलर करेंगे लाइव फाइट

राजस्थान में पहली बार 24 फरवरी से उदयपुर में रेसलिंग शो एनकाउंटर-18 शुरू होने जा रहा है। लाइव रेसलिंग फाइट एनकाउंटर-18 में विदेशों से पहली बार रेसलर शिरकत करेंगे। बता दें, फाइट में द ग्रेट खली और विदेशी फाइटर्स के बीच लाइव मुकाबला होगा। शो के आयोजक अर्जुन पालीवाल ने बताया कि फाइट में मुख्य रूप से ब्रोडी स्ट्रील, राय बेक, क्रिस मास्टर बॉबी लेश्ले, जॉन मॉरिसन, रै मीस्टरीयो, अल्बर्टो डेल रिओ और महिला फाइटर्स केटी फॉब्स, संतना गरेट जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

Read More: जयपुर में इस बार होंगे 7 आईपीएल मैच, 11 अप्रैल को खेला जाएगा पहला मुकाबला